True to Life White logo
True to Life Logo
HomeHindi Newsक़िताब लेने गई बच्ची बोरी में मिली बंधी, आपसी रंजिश या हैवानियत...

क़िताब लेने गई बच्ची बोरी में मिली बंधी, आपसी रंजिश या हैवानियत ?

उत्तरप्रदेश के बनारस से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया, प्राचीन नगरी काशी में, हर रोज की तरह 20 फरवरी को भी बनारस स्टेशन, जो की कुछ सालों पहले मंडुआडीह स्टेशन के नाम से जाना जाता था, यात्रियों से भरा हुआ था और ट्रेनों की आवाजाही में व्यस्त था पर मंगलवार 20 फरवरी की देर रात लगभग 12:40 में लखनऊ – बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस (15108) में ऐसा कुछ मिलता है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए।
हर रोज की तरह लखनऊ – बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 8 बजे लखनऊ से चल कर देर रात अपने अंतिम स्टेशन बनारस के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आकर खड़ी हो जाती है और रोज की तरह ट्रेन के खड़े होने के कुछ देर बाद कोचों के लाइट बंद करने और अन्य कार्य के लिए रेल कर्मचारी जब अंदर जाते हैं तो उन्हें एनई जनरल बोगी में टॉयलेट के पास रखे बोरी में से बहुत तेज दुर्गंध आती है, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों को दी जाती है, जिसके बाद तुरंत आरपीएफ इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार और जीआरपी चौकी प्रभारी धनंजय मिश्रा वहां पहुंचते हैं और बोरी को अपने सामने खुलवाते हैं, बोरी खुलने के बाद वहां मौजूद सभी दंग रह जाते हैं ।
बोरी के अंदर लगभग 15 से 16 साल की लड़की की रस्सी से बंधी हुई लाश मिलती है, आनन फानन में तुरंत लाश को जीआरपीएफ अपने कस्टडी में ले लेती है और पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है, तकरीबन चौबीस घंटे बाद लड़की की शिनाख्त कपसेठी थाना अंतर्गत भीटकुरी इलाके की मोनिका पाल के तौर पर होती है, जिसके बाद 21 फ़रवरी की सुबह कपसेठी थाना हरकत में आती है और परिवार को मामले के बारे में सूचित करती है।

किताब लेने गई थी लड़की –

मोनिका पाल के पिता पूर्णवासी पाल True to life को बताते हैं की “ 19 फरवरी सुबह साढ़े 11 बजे तक मेरी बेटी से बात हुई वो घर पर ही थी, साढ़े 11 के बाद वो घर से ये कह के निकली की अपनी एक सहेली के यहां किताब लेने जा रही हूं, उसकी मां शाम चार बजे तक बेटी का इंतजार की उसके बाद भी जब वो घर नहीं आई तो घबरा के उसकी मां आस पड़ोस वालों को बताती है की बेटी एक – दो घंटे का बोल के गई है पर अभी तक घर नही आई है, उसके बाद मेरा बेटा और बाकी आस पड़ोस के लड़के हर जगह ढूंढते हैं पर बेटी कहीं नहीं मिलती है, फिर रात के आठ बजे मेरी पत्नी मुझे फोन करती है की आप जल्दी घर आ जाइए, तभी मुझे लगता है की कुछ घटना घटी है।

24 घंटे हो गए अभी तक कोई कारवाई नहीं –
मृतक मोनिका पाल के बड़े भाई राजेश कुमार पाल true to life को बताते हैं की “ 19 को वो घर से किताब लेने गई पर घर नही लौटी तो हम लोग खोजना शुरू किए उसके बाद हम लोग 20 की सुबह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गए, जहां हम लोग आवदेन दिए उसके बाद कुछ नही हुआ, 21 के सुबह हम लोग को थाना से फोन आता है की एक 16 साल की लड़की की लाश मिली है, आप लोग आ कर पहचान कर लीजिए । एफआईआर हुए चौबीस घंटे से ऊपर हो गए हैं, पर अभी तक कोई कड़ी कारवाई नहीं हुई है ।

किसी से कोई दुश्मनी नहीं –

मोनिका पाल के भाई true to life को बताते हैं की “हमारी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी हम लोग गरीब घर से हैं, रोज कमाने – खाने वाले , हमें अभी किसी पर भी शक नही, पुलिस भी अपना काम सही से नही कर रही है, अगर समय से करवाई हुई रहती तो शायद मेरी बहन की जिंदगी बच जाती ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार –
कपसेठी थाना के इंचार्ज true to life से बात करते हुए बताते हैं की “पुलिस अपनी कारवाई कर रही है, स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई होगी ।
बनारस से अभय के द्वारा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments