बीएसएफ की 2 महिला कांस्टेबल अचानक गायब
मोबाइल रूम में रख दिया, डाटा भी उड़ा डाला, और अचानक फरार. यह कहानी बीएसएफ एकेडमी की महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखर और शहाना खातून की है. घटना की जानकारी 6 जून को पुलिस को मिली जब ये दोनों महिला कांस्टेबल किसी को बिना खबर दिए लापता थी.
छानबीन के लिए SIT का गठन
ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी से दो महिला कांस्टेबल के अचानक गायब हो जाने से ग्वालियर पुलिस समेत बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं. दोनों की लास्ट लोकेशन ट्रैक की गई, जिसमें उनके पश्चिम बंगाल में होने के आसार नज़र आए.महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखर और शहाना खातून की बात करे तो दोनों युद्ध कौशल में माहिर हैं. उनके पास बीएसएफ से जुड़ी भी कई जानकारियां हैं जिसको देखते हुए मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक एसआईटी (SIT) का गठन किया है, और दोनों महिला कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी है. बता दे की दोनों एक ही कमरे में रहती थी,और गायब होने से पहले फोन से सारा डाटा डिलीट करके मोबाइल अपने रूम में ही छोड़ गई. उनके लापता होने की खबर मिलते ही बीएसएफ ने जबलपुर निवासी आकांक्षा निखर के घर पर संपर्क किया, और परिजनों को घटना की सूचना दी गई
कांस्टेबल आकांक्षा की माँ ने दूसरी लड़की पर लगाया आरोप
आकांक्षा की माँ उर्मिला ने उनकी बेटी संग फरार शहाना को दोषी ठहराया और कहा, ‘आकांक्षा पर शहाना और उसके परिवार ने काला जादू किया है। आकांक्षा जैसी होनहार बिटिया इस तरह लापता होने का कदम नहीं उठा सकती।’
कांस्टेबल शहाना के खिलाफ़ FIR दर्ज़
उर्मिला निखर ने अपनी बेटी आकांक्षा के बारे में बताते हुए कहा की वो पहले ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पांच बेटियां और एक बेटा है। आकांक्षा दूसरे नंबर की बेटी है। स्कूल से ही फोर्स में जाकर वर्दी पहनना उसका सपना था। उसके लिए रिश्ता तलाश रही थी। शहाना से दोस्ती से पहले तक उसका कहना था कि मां आपकी पसंद से शादी करूंगी। मेरे लिए जबलपुर में ही रिश्ता तय करना। वह जानती थी कि इस साल 2024 में उसकी शादी होना तय थी।’ वही आकांक्षा निखर की मां उर्मिला ने महिला कांस्टेबल शहाना खातून और उनके परिजनों पर अपनी बेटी के किडनैप का आरोप भी लगाया है, जिसके बाद इस मामले में शहाना खातून और उनके परिजनों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है