दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलानी है तो हो जाइये सावधान, नहीं तो झेलना होगा भारी नुकसान !
दिल्ली में एक बार फिर ठक ठक गैंग अपने पुराने पैंतरे आज़माने आ गया है लेकिन इस बार निशाना महिलाऐं हैं, ठक-ठक गैंग अपने नाम और अपराध करने के तरीके की वजह से काफी कुख्यात रहा है। इस गैंग के सदस्य गाड़ियों को अपना निशाना बनाते हैं पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में झांक कर कीमती सामान देखते हैं और फिर कार का शीशा फोड़ महंगी चीजें लेकर फरार हो जाते हैं।
एक तरफ तो दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर CCTV की निगरानी है तो वहीँ दूसरी ओर देश की सबसे स्मार्ट कही जाने वाली पुलिस की दिल्ली पर पकड़ कमज़ोर होती नज़र आ रही है, हाल ही में हुए NRCB के सर्वे के अनुसार सिद्ध हुआ की राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की सबसे अधिक संख्या है, भारत में दर्ज किए गए सभी आईपीसी अपराधों में से 8.39% मामले दिल्ली के पाए गए, जिनमें से अधिकांश चोरी के मामले थे।
वहीँ दिल्ली की जनता के लिए “ठक ठक गैंग” नाम का एक और खौफ सामने आया, जहाँ सोशल मीडिया प्लेटफार्म “x” के माध्यम से गायत्री नाम की महिला ने अपने साथ हुए एक वाक्ये के ज़रिये गैंग का खुलासा किया, यह गैंग अनोखे अंदाज़ में लोगों को पागल बनाने का काम करती है। पहले, वे व्यक्तियों को धोखे से यकीन दिलाते हैं कि उनकी गाड़ी का हादसा हो गया है या फिर उनकी गाड़ी में कोई समस्या है। और जैसे ही चालक ध्यान हटाता है, वे गाड़ी के सामानों की चोरी करना शुरू कर देते हैं।
इतना ही नहीं ये गैंग महिलाओं को अपना निशाना बना वारदात को अंजाम दे रहे हैं और ऐसे मामले अक्सर फ्लाईओवर पर लगने वाले जाम या पार्किंग एरिया के आस पास पाए जाते हैं, ताज़ा मामला 5 दिसंबर का है जब दिल्ली के रिंग रोड पर गाडी चलते समय अचानक एक व्यक्ति गायत्री की गाड़ी का शीशा खटखटाने लगा और ज़बरन दरवाज़ा खोलने का प्रयास करने लगा। व्यक्ति दावा करता है की गाडी उसके पैर पर चढ़ी है, लेकिन जैसे ही महिला को ठक ठक गैंग से जुड़े ऐसे वाक्ये याद आते हैं वो खुद को वहाँ से सुरक्षित निकाल लेती है, ऐसे में चलती सड़क पर महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं।
ऐसे में इन तीन बातों का ध्यान रखने की ज़रुरत है
अकेले कार चलते वक्त खिड़की बंद रखें।
कार के दरवाजों को ऑटो लॉक करें।
ठक- ठक गैंग का सामना होने पर तुरंत पुलिस को संपर्क करें।
अज्ञात व्यक्तियों के दरवाज़ा खटखटाने पर बहार ना निकलें।
सुनसान सड़कों पर अकेले रुकने से बचें।
दरअसल ठक ठक गैंग किसी एक इलाके में सक्रीय रहने के बाद उस इलाके को छोड़ नया इलाका पकड़ लोगों को निशाना बनाता है, यही कारण है की बीते कुछ समय से ठक ठक गैंग के एक बार फिर राजधानी में सक्रीय होने का खुलासा हुआ, वहीँ दक्षिण दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम द्वारा ठक-ठक गैंग के तीन स्नैचर को गिरफ्तार करने की सूचना आई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से काफ़ी चीज़ें बरामद की। अपने आस पास अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ ये खबर ज़रूर साझा करें।
~ दिल्ली से वंशिखा नागल के द्वारा