शुक्रवार 10 मई को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोप तय करने का आदेश दिया है, इस से पहले 15 जून 2023 को दिल्ली पुलिस ने पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर आईपीएस की धारा 354, 354- ए, 354- डी और 506 यानी की आपराधिक धमकी के आरोपों के साथ चार्जशीट दाखिल की थी, कोर्ट के इस फैसले को देख रेसलर बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर लिखा कि ” बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है. देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए” “सत्यमेव जयत
कौन है बृज भूषण शरण सिंह? क्या है पूरा मामला!
बृज भूषण सिंह ये नाम उत्तरप्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाता है, चाहे क्षत्रिय वोट आकर्षित करने हों या फिर गोंडा में भौकाल की बात हो इनमे बृज भूषण सिंह का नाम पहले नंबर पर आता है, सभी बाहुबली नेताओं की तरह इनकी जिंदगी पहले आम थी. गौंडा के रहने वाले और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में बेहद सक्रिय थे.
कॉलेज के दौर में कैसा था बृज भूषण का जीवन
कॉलेज के दौर में बृज भूषण सिंह छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए, फिर क्या राजनीतिक कारवां आगे बढ़ता गया और साल 1991 में पहली बार बृज भूषण लोकसभा के लिए चुने गए इसके अलावा साल 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी लोकसभा के लिए चुने गए, अगर हिसाब लगाएं तो सिंह कुल 6 बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं, राजनीतिक दाव- पेच के अलावा बृज भूषण सिंह को कुश्ती के दाव-पेच में भी महारात हासिल है, जिसके चलते 2011 से 2019 तक वह लागातार तीसरी बार तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए,
जनवरी 2023 में हुआ प्रदर्शन
साल 2023 में जंतर मंतर पर अनेकों राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय पहलवानों जमा होते हैं और बृज भुषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़नों के आरोपो के साथ धरना प्रदर्शन करते हैं प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक सभी पहलवानों का आरोप था की सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीडन किया है धरना प्रर्दशन की शुरुवात बुधवार 18 जनवरी 2023 को होती है जिस के बाद विष्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगट ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, इस के अलावा विनेश फोगाट ने मीडिया से यह भी कहा की मैं ऐसी 10 से 12 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे महासंघ अध्यक्ष से हुए यौन शोषण के बारे में बताया हैं, हालांकि विनेश ने स्पष्ट करते हुए कहा की मैने खुद इस तरह के शोषण का सामना नही किया है, हफ्तों तक चले इस अंदोलन का परिणाम यह निकला की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वाशन दिया कि इस पुरे मामले की जाँच के लिए कमिटी बनाई जाएगी और यह कमिटी 4 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी और तब तक के लिए बृजभूषण सिंह WFi के अध्यक्ष नहीं रहेंगे.
अप्रैल 2023 में फिर हुआ प्रदर्शन
अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद तो धरना प्रदर्शन थम गया था लेकिन एफआईआर दर्ज ना होने के कारण और कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक ना होने की वजह से अप्रैल को खिलाड़ी एक बार फिर से धरना प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर पर उतरे, अप्रैल में चल रहे इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हुए, 23 अप्रैल को खिलाडियों ने मीडिया को अपनी मांगे बताते हुए कहा की WFI के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए.और कुश्ती संघ को भंग किया जाए साथ में WFI अध्यक्ष के खिलाफ FIR भी दर्ज हो.
Sajal Raghuwanshi Reporting for
True to life Delhi
Truetoliferegional इस लेख की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है